Chandrashekhar Azad: उनको इंडिया गठबंधन में होना चाहिए… चंद्रशेखर आजाद को लेकर किसने कही ये बात
नगीना संसदीय सीट जीतने के बाद से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद चर्चा का विषय बने हुए हैं. चंद्रशेखर को लेकर इंडिया गठबंधन का रुख बदला नजर आ रहा है. सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य चंद्रशेखर आजाद को याद कर रहे हैं.
चंद्रशेखर आजाद को अखिलेश यादव से इंडिया गठबंधन के तहत महज एक सीट की दरकार थी. वह थी नगीना की सीट, लेकिन अखिलेश यादव ने वो देना भी मुनासिब नहीं समझा. तो बिना किसी के सहयोग के चंद्रशेखर अकेले ही लड़ गए. नतीजा सबके सामने है.
यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक दीपांकर भट्टाचार्य से जब यह पूछा गया कि चंद्रशेखर आजाद को इंडिया गठबंधन में लाने का क्यों ट्राई नहीं किया? इस पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि शुरू में लग रहा था कि उनकी बात इंडिया गठबंधन के अंदर ही कहीं हो रही है, लेकिन बात कहां जाकर के फंसी इसका मुझे आईडिया नहीं है.
उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर जिसकी भी मुखर आवाज है ऐसे लोगों के लिए ही इंडिया गठबंधन बना है.
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी के लिए लड़ने की ताकत जिसमें भी होगी इंडिया गठबंधन उन्हीं के लिए बना है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद को इंडिया गठबंधन के साथ होना चाहिए. अब बात यह है कि क्या इंडिया गठबंधन को चंद्रशेखर आजाद की कमी का एहसास हो रहा है? और अगर हां तो इसको लेकर चंद्रशेखर आजाद क्या फैसला लेंगे. यह जानना दिलचस्प होगा.