चंद्रशेखर ने यूपी को लेकर कर दिया ऐसा ऐलान, बीजेपी के साथ अखिलेश यादव की भी बढ़ गई टेंशन
लोकसभा चुनाव में नगीना सीट से जीतकर नए दलित चेहरे के रूप में उभरे चंद्रशेखर आजाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं. यह समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने I.N.D.I.A अलायंस पर बोलते हुए कहा कि मैंने अब किसी के दरवाजे नहीं जाने वाला हूं लेकिन, अगर इंडिया अलायंस को सरकार बनाने की जरूरत पड़ी तो विचार करूंगा.
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने बताया कि पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा सारे बूथ और सेक्टर कमेटियों को एक्टिव कर दिया गया है. कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. ऐसे में समाज के सभी लोग चंद्रशेखर को अपना नेता मान रहे हैं.
सुनील चित्तौड़ ने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर अकेले लड़ने की तैयारी है. जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां बैठकों का दौर जारी है. फिलहाल, प्रदेश स्तर के नेता माहौल और समीकरण को समझ रहे हैं.
बसपा के साथ गठबंधन करने वाले सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती हमारे लिए बड़ी हैं. मैं उनसे आशीर्वाद लेना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि उनकी गिनती उनमें नहीं हैं कि वो चुनाव में जाए और लोग उनपर टिप्पणी करें.
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि मायावती हमारे समाज की बड़ी नेता हैं. आजाद ने कहा कि वो हमारे महान पुरुषों में आती हैं. मैं तो चाहता हूं कि अब वो आराम करें और उनका बाकी हमें भी सिखाएं और उनके नेतृत्व में इस काम को आगे बढ़ाएं.
वहीं, नगीना लोकसभा सीट के नतीजे जिस तरह से आजाद समाज पार्टी के पक्ष में आए हैं. इससे पूरी पार्टी उत्साहित है. इसी कारण चंद्रशेखर विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर उतर रहे हैं. हालांकि, उपचुनाव को ज्यादातर लोग सत्ता पक्ष की जीत सुनिश्चित मानते हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में हालात बदले हुए हैं. मौजूदा स्थिति में, यह बीजेपी और सपा दोनों गठबंधनों के लिए एक बड़ी चुनौती बनती दिख रही है.