Chandrashekhar on Azam Khan: चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान को लेकर ऐसा बयान दिया कि BJP से लेकर अखिलेश तक हुए परेशान, UP की राजनीति में भूचाल
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एंग्री मोड में रहने लगे हैं. आए दिन सरकार और अन्य विपक्षियों पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटते हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जो अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे. कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि मीडिया से भी मिले. कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और कई मुद्दों पर नसीहत भी दी.
मीडिया से बात करते हुए आजम खान का नाम लेकर चंद्रशेखर आजाद टूट पड़े. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजम खान जैसे सीनियर नेता जेलों में पड़े हैं, उनको जेल में ठूस दिया जाता है. कुछ लोग अब दुनिया में नहीं है यह उसका उदाहरण है कि सत्ता तानाशाही के साथ काम कर रही है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह अच्छा नहीं है. लोकतंत्र में इसका बहुत गलत संदेश जाता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ा.
कुल मिलाकर चंद्रशेखर आजाद अब आजम खान की आवाज बन रहे हैं. क्या चंद्रशेखर का ऐसा करना अखिलेश यादव को हजम होगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.