Budhni By Elections 2024: शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली सीट पर कांग्रेस ने बना लिया तगड़ा प्लान, BJP के पसीने छुड़ाने की तैयारी!
शिवराज सिंह चौहान बुधनी से पांच बार जीत चुके हैं. उन्होंने साल 2006, 2008, 2013, 2018 और फिर 2023 में वहां से जीत हासिल की. हालांकि, केंद्र में मंत्रालय मिलने के बाद उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी.
दरअसल, कोई भी नेता एक सदन का ही सदस्य रह सकता है. ऐसे में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. फिलहाल वह एनडीए सरकार में कषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं.
बुधनी से शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद हर किसी की नजर संभावित उम्मीदवार और इस सीट पर होने वाला उप-चुनाव पर है. अब सवाल यही है कि उप-चुनाव में भाजपा वहां से किसे प्रत्याशी बनाएगी.
बीजेपी के कई नेता बुधनी सीट पर दावेदारी ठोक रहे हैं, जबकि यह विधानसभा क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र में आता है. ये दोनों ही बीजेपी के गढ़ हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से चुने गए हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी बुधनी विधानसभा सीट पर खुद का गणित बैठाने के लिए जोर-आजमाइश कर रही है. पार्टी अंदरखाने में जहां इस मुद्दे पर मंथन जारी है, वहीं जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने भी मीटिंग ली.
सियासी गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में नाक कटने के बाद कांग्रेस उप-चुनाव के जरिए साख बचाना चाहेगी. जब तक इस सीट पर शिवराज सिंह थे, तब तक लड़ाई उसके लिए बेहद कठिन थी.
ऐसा कहा जाता है कि बुधनी में शिवराज सिंह चौहान का नाम ही काफी थी. शायद यही वजह है कि उनके सामने कांग्रेस कभी नहीं जीत पाई. अब बीजेपी वहां से शिवराज के बेटे या किसी और दिग्गज को लड़ा सकती है.