'240 वाले हार और 37 वाले जीते', अखिलेश यादव के मैथ्स पर BJP नेता ने उठा दिए सवाल, बोले- गोली का जवाब तो…
भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी अपराधियों और आतंकवादियों के साथ रहती है. हर एनकाउंटर की जांच मजिस्ट्रेट के जरिए कराई जाती है. अब इतनी भी जानकारी उन्हें ना हो तो उनकी अज्ञानता पर सवाल खड़े होते हैं.
प्रेम शुक्ला ने कहा कि रही बात उन्होंने जो कहा की एनकाउंटर करने वाले लोग कमजोर होते हैं तो उसमें बता दें कि कमजोरी वह होते हैं जो मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाते हैं, कमजोर वह होते हैं जो बकरी चोर आजम खान के चरण पखारते हैं.
प्रेम शुक्ला बोले कमजोर वो होते हैं जो अतीक अहमद के कुत्ते को सहलाने जाते हैं. वह लोग मजबूत होते हैं, जिनके राज में माफियाओं का नाश होता है.
मुजफ्फरनगर में जब हिंसा हुई थी तब सिर्फ मजहब विशेष के लोगों को खैरात बांटी जा रही थी. तब उत्तर प्रदेश की छवि चमकती थी. अखिलेश यादव को समझ नहीं है कि चमक क्या है और चमकाना क्या है?
240 सीट पाने वाले हार गए और 37 सीट पाने वाले जीत गए. अखिलेश यादव की ये कौन सी गणित है. यदि कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो उसका जवाब गोली से ही दिया जाएगा. गोली का जवाब गोली ही है.
25 सितंबर को बीजेपी चलाएगी सदस्यता महाअभियान. पार्टी 25 सितंबर को केंद्र, राज्य, जिला, मंडल से लेकर बूथ लेवल तक सदस्यता महाअभियान का विशेष ड्राइव चलाएगी.
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को बीजेपी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर पार्टी ने 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.