बेटी राशा के साथ ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रवीना टंडन, फैंस बोले - ‘ये तो ट्विन्स हैं’
रवीना टंडन और राशा की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की है. जहां दोनों को पैपराजी ने आज सुबह स्पॉट किया.
एयरपोर्ट पर ये दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई. रवीना टंडन ने जहां ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था.
वहीं उनकी बेटी राशा टंडन इस दौरान मां के साथ मैचिंग किए हुए दिखाई दी. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहनी थी.
रवीना टंडन ने अपना लुक आंखों पर काला, खुले बालों और स्लिंग बैग के साथ पूरा किया है.
राशा की बात करें तो उन्होंने अपना लुक ब्लैक चश्मे और टीशर्ट के मैचिंग शूज के साथ पूरा किया है.
राशा की बात करें तो उन्होंने अपना लुक ब्लैक चश्मे और टीशर्ट के मैचिंग शूज के साथ पूरा किया है. वहीं दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस कह रहे हैं कि ये तो बहने लग रही हैं. एक ने कहा अरे ये तो ट्विंस हैं.
बता दें कि राशा टंडन बहुत जल्द फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. हालांकि फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.