ओवैसी ने वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी मामले पर केंद्र सरकार पर बोला हमला तो किसने कहा- 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लिया जाए तो...
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को छीनना चाहती है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को वह खुद चलाएं और यह फ्रीडम ऑफ रिलिजन के खिलाफ है. बीजेपी शुरू से ही वक्फ और वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी के खिलाफ रही है.
इतना ही नहीं ओवैसी ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह शुरुआत से वक्फ और उसकी प्रॉपर्टी को खत्म कर देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार अगर वक्फ किसी प्रॉपर्टी को डिक्लेयर कर देता है तो वह हमेशा वक्फ की ही होती है.
ओवैसी का यह वीडियो न्यूज तक ने जैसे ही अपलोड किया दनादन कमेंट्स आने शुरू हो गए. एक व्यक्ति ने लिखा कि अभी की मोहब्बत की दुकान बहुत बड़ी है, लेकिन पावर छीनने के बाद दुकान छोटी हो जाएगी.
एक शख्स ने लिखा की 15 मिनट पुलिस हटा दें तो छोटा भाई वक्फ बोर्ड की सारी पावर वापस ले आएगा. वहीं एक व्यक्ति ने यह कहा कि जल्दी ही बिल आने वाला है.