जो NDA के साथ, उनके बदले जज्बात! दिल्ली में अखिलेश से मिला ये बड़ा नेता, I.N.D.I.A. में आएगा?
आंध्र प्रदेश में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था और हिंसा के खिलाफ जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने एक दिन का धरना दिया.
धरने में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे थे, जिनकी जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात के दौरान काफी देर तक बातचीत हुई.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह धरने में न आते तो शायद वह सच न जान पाते कि आंध्र प्रदेश में मौजूदा सरकार ने दूसरों के साथ अन्याय किया है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार, आंध्र प्रदेश में अभी जो कुछ हो रहा है, वह किसी भी सूरत में एक स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं हो सकता है.
जगन मोहन रेड्डी से अखिलेश यादव की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि कहीं वाईएसआर कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में तो नहीं आएगी.
दोनों दिग्गजों की ताजा मुलाकात इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि वाईएसआरसीपी पहले सदन में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन देती आई है.
वैसे, यह भी ध्यान देने वाली बात है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी आधिकारिक तौर पर एनडीए में नहीं रही पर लेकिन उसका सपोर्ट उसी को मिलता रहा है.
चूंकि, वाईएसआरसीपी मौजूदा समय में एनडीए से खफा दिख रही है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास उसे अपने खेमे में लाने का अच्छा मौका है.
संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बीजेपी के पास फिलहाल बहुमत की कमी है. ऐसे में अगर वाईएसआरसीपी इंडिया में जाएगी तो विपक्ष का लाभ होगा.
यही वजह है कि सपा चीफ अखिलेश यादव और आंध्र के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की हालिया मुलाकात के बहुत सारे राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.