Akhilesh Yadav News: सपा के सात बड़े MLAs की विधायकी पर लटकी तलवार, अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्लान कर लिया तैयार!
सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि सपा को दगा देने वाले कुल सात एमएलए पर फिलहाल तलवार लटक रही है.
सपा को धोखा देने और उससे बगावत करने वाले इन सात विधायकों के खिलाफ एक्शन के लिए प्लान भी तैयार कर लिया गया है.
सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिन सात एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वे बड़े चेहरे हैं.
सपा प्रतिनिधिमंडल जल्द ही यूपी विधानसभा के अध्यक्ष से भेंट करेगा और सातों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करेगा.
जिन एमएलए (सपा के) ने बीजेपी की मदद की, उनकी सदस्यता कैंसिल कराने को पार्टी ने अंदरखाने प्लान तैयार कर लिया है.
बताया गया कि अखिलेश यादव की सपा सातों विधायकों की विधायकी रद्द कराकर उन सीटों पर फिर से चुनाव कराने के मूड में है.
सपा के सात विधायकों (जिनके खिलाफ ऐक्शन हो सकता है) में मनोज पांडे, अभय सिंह, राकेश पांडे और आशुतोष मौर्य आदि हैं.
सातों एमएलए ने कई चुनावों में सपा के खिलाफ काम किया, बीजेपी वालों के लिए प्रचार, मंच साझा किया और वोट तक दिया था.