'मंत्री नहीं रहे उसका दर्द है, जिसने UP में हराया उसको हटा नहीं पा रहे' अखिलेश यादव का अनुराग ठाकुर पर हमला
लोकसभा सदन में मंगलवार (30 जुलाई) को अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर में बड़ी बहस छिड़ गई. अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर से कहा कि आप बता दीजिए की अग्निवीर व्यवस्था अच्छी है.
इतने में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के नौजवान थे. कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार को परमवीर चक्र मिला. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव सुन ले की अग्निवीर में 100 परसेंट अपॉइंटमेंट की गारंटी है और रहेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर जो बात अनुराग ठाकुर कह रहे हैं तो आपको उत्तर प्रदेश में 10% कोटा देने की जरूरत क्यों पड़ रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं खुद मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हुआ हूं और हम भी कई परमवीर चक्र पाने वालों के नाम गिना सकते हैं.
इतने में अनुराग ठाकुर कहने लगे कि आप तो मिलिट्री स्कूल में पड़े हैं, मैं तो आज भी टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन की रैंक पर सेवाएं दे रहा हूं. अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए. राहुल गांधी के साथ बैठकर अफवाह है फैलाने और झूठ बोलने की आदत हो गई है.
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर को कहा कि शायद ये मंत्री जी नहीं रहे इसलिए तकलीफ परेशानी ज्यादा है. अखिलेश यादव ने कहा कि आप हमारा दर्द नहीं समझोगे हम आपका दर्द चेहरे से पढ़ते हैं. यह जब से यूपी हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत ताकतवर कहते थे अपने आप को, लेकिन जिसने हराया उसको नहीं हटा पा रहे हैं. अब बात समझ में नहीं आई ना... और उन्होंने कहा कि अग्निवीर की व्यवस्था तो समाजवादी स्वीकार ही नहीं कर सकते. अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल ही आपसे सरकार चलवा रही है जिस दिन यह साइकिल है गई आप कहां बैठे मिलोगे.