कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, कार के परखच्चे उड़े, तस्वीरों में देखिए भयावह हादसा
ये हादसा उस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना क्षेत्र तिर्वा में हुआ. जब नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कृष्णिका दोनों लखनऊ की ओर जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता एवं उनकी पत्नी घायल हो गये.
पुलिस ने उन्हें तिर्वा के डा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया.
जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक (अपर पुलिस अधीक्षक) संसार सिंह ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डा संसार सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में दोनों की स्थिति सामान्य है, हल्की चोटें आई हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा से पीजीआई लखनऊ के लिए ले जाने की सलाह दी गयी है.
इस दुर्घटना के बारे में नंद गोपाल नंदी ने भी एक्स पर जानकारी दी है और बताया कि हादसा कितना भयावह है.
image 4इसके साथ उन्होंने हादसे की कई तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मर्सिडीज जैसी कार के परखच्चे उड़ गए हैं.