Katrina Kaif की अलमारी से इन 5 Stylish डेट नाइट ड्रेस को आप भी कर सकती हैं कॉपी
कैटरीना की लाल रंग की साटन ड्रेस रोमांटिक डिनर डेट के लिए एकदम परफेक्ट है. वी नेक और फुल स्लीव्स वाली बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस रोमांटिक पोज दे रही हैं. इस ड्रेस को एक्ट्रेस ने सिल्वर हील्स और स्लीक साइड-पार्टेड हेयरडू के साथ स्टाइल किया.
लैवेंडर कलर गर्मियों के मौसम में आंखों को सुकून देता है. कैटरीना की बॉडीकॉन मिनी ड्रेस ऐसा ही एक उदाहरण है. उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस को सेमी-फॉर्मल टच दिया और अपने सिग्नेचर साइड-पार्टेड हेयरडू और गोल्डन हील्स के साथ लुक को बैलेंस किया.
इस मिनी डेनिम ड्रेस में कैटरीना हर तरह से डैशिंग लग रही थीं. उसकी फिगर-फिटिंग स्टोनवॉश डेनिम ड्रेस एक नाइट डिनर डेट के लिए बेहतरीन विकल्प है. कैटरीना ने इसे एंकल स्ट्रैप हील्स के साथ पेयर किया था.
मेटैलिक हील्स के साथ कैटरीना कैफ की पेस्टल पिंक बॉडीकॉन ड्रेस हर लड़की को पसंद आएगी. उन्होंने स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ अपने ग्लैमरस लुक को पूरा किया था.
कैटरीना इस ब्लैक ड्रेस में क्लासिक ब्यूटी लग रही हैं. उसकी मिडी ड्रेस में व्हाइट मॉक टाई-अप प्रिंट था. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने इसे बेज हील्स और साइड-पार्टेड हेयरडू के साथ पेयर किया था.