✕
  • होम
  • इंडिया
  • विश्व
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बिहार
  • दिल्ली NCR
  • महाराष्ट्र
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • हरियाणा
  • पंजाब
  • झारखंड
  • गुजरात
  • छत्तीसगढ़
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू और कश्मीर
  • बॉलीवुड
  • ओटीटी
  • टेलीविजन
  • तमिल सिनेमा
  • भोजपुरी सिनेमा
  • मूवी रिव्यू
  • रीजनल सिनेमा
  • क्रिकेट
  • आईपीएल
  • कबड्डी
  • हॉकी
  • WWE
  • ओलिंपिक
  • धर्म
  • राशिफल
  • अंक ज्योतिष
  • वास्तु शास्त्र
  • ग्रह गोचर
  • एस्ट्रो स्पेशल
  • बिजनेस
  • हेल्थ
  • रिलेशनशिप
  • ट्रैवल
  • फ़ूड
  • पैरेंटिंग
  • फैशन
  • होम टिप्स
  • GK
  • टेक
  • ऑटो
  • ट्रेंडिंग
  • शिक्षा

Nusrat Jahan controversies: 'ड्रग ओवरडोज' से लेकर दुर्गा अवतार तक, अब तक बहुत बार विवादों में रह चुकी हैं नुसरत जहां, जानिए

ABP News Bureau   |  11 Jun 2021 12:20 PM (IST)
1

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ, प्रेग्नेंसी, पति से अलगाव और एक्स्ट्रा मैरिटल अफयेर को लेकर सुर्खियों में हैं. नुसरत जब भी सुर्खियो में रहती हैं उनके साथ कोई ना कोई विवाद जुड़ा होता है. आइए जानते हैं इससे पहले कब-कब और क्यों विवादों में रह चुकी हैं ये अभिनेत्री

2

सबसे पहले खबर आई कि वो प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद ये पता चला कि उनके पति निखिल जैन को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं और दोनों अलग हैं. फिर सामने आकर नुसरत जहां ने कहा कि उनकी शादी भारत में अवैध है. अब निखिल जैन और नुसरत में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. ऐसी खबरें भी हैं कि नुसरत जहां इन दिनों बीजेपी लीडर और एक्टर यशदास के साथ रिश्ते में हैं. इस पर खूब विवाद हो रहा है.

3

नुसरत ने 19 जनवरी 2019 को तुर्की में ब्वॉयफ्रेंड निखिल जैन से शादी की थी. नुसरत और निखिल की शादी हिन्दू और इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई थी. इस शादी पर भी खूब विवाद हुआ था.

4

साल 2016 में नुसरत जहां विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की स्टार प्रचारक थी. 2017 में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद, एक बीजेपी आईटी सेल कार्यकर्ता को बंगाली एक्ट्रेस पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

5

30 सितंबर 2016 को नुसरत के बॉयफ्रेंड कादर खान को घटना के चार साल बाद सामूहिक बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस समय नुसरत की उनसे शादी होने वाली थी. नुसरत पर भी एक अपराधी को पनाह देने का आरोप था.

6

बशीरहाट सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं. उन्होंने तत्कालीन सांसद इदरीस अली के स्थान पर और बीजेपी के सायंतन बसु के खिलाफ चुनाव लड़ा था. नुसरत ने 3.5 लाख वोटों के भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की थी. चुनाव जीतने के बाद नुसरत 17-18 जून 2019 को बाकी सांसदों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई थी. उस दौरान वह अपने पति निखिल जैन के साथ तुर्की में थीं.

7

नुसरत 18 नवंबर 2019 को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद नहीं पहुंच पाई थी. कथित तौर पर, वह 'अस्वस्थ' थीं और उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों की माने तो कहानी के दो पहलू हैं. एक, लंबे समय से अस्थमा की समस्या के कारण उन्हें सांस की बीमारी हो गई थी. दूसरा, 'ड्रग ओवरडोज' की वजह से उन्हें परेशान हुई थी. पीटीआई ने एक गुमनाम पुलिस सूत्र के हवाले से कहा, 'नुसरत ने निखिल जैन की बर्थडे पार्टी में दवाओं का ओवरडोज लिया था.' वहीं आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि नींद की गोलियां खाने के बाद जहां को ड्रग एलर्जी हो गई थी.

8

नुसरत जहां बोल्ड तस्वीरों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा एक बार नुसरत जहां ने दुर्गा के लुक में तस्वीरें खिंचवाईं थीं जिसे लेकर काफी विवाद हुआ. उन्हें जान से मारेन की धमकी भी दी गई थीं. इसके बाद नुसरत ने शिकायत दर्ज कराई थी

9

अपनी शादी से लौटने के बाद, संसद में चूड़ियां, सिंदूर और साड़ी पहनकर आने पर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. उनके लिपस्टिक के रंग, सनस्क्रीन, एक्सेसरीज और आउटफिट को लेकर काफी चर्चा हुई थी.

10

उसी दौरान उनके वैवाहिक संबंध की वैधता/पवित्रता को लेकर काफी हलचल मची थी. मुफ्ती मुकर्रम अहमद, शाही इमाम, फतेहपुरी मस्जिद ने कहा था, 'यह शादी नहीं है. यह दिखावा है. मुसलमान और जैन दोनों इसे शादी नहीं मानेंगे. वह अब जैन या मुस्लिम नहीं है. उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है और ऐसा नहीं करना चाहिए था. हालांकि जहां ने सबकी बोलती बंद करते हुए कहा था, 'मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है.

11

एक्ट्रेस से नेता बनने के बाद उस समय उनकी मुस्लिम मौलवियों द्वारा काफी आलोचना की गई थी जब उन्होंने अक्टूबर 2020 में दुर्गा पूजा के दौरान 'ढाक' बजाया था. इतहास उलेमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष, मुफ्ती असद कासम ने नुसरत के को 'हराम' बताया था.

12

निखिल जैन एक कपड़ा उद्यमी हैं. वह एक-दूसरे से तब मिले जब नुसरत 2018 में उनके ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी. जल्द ही दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा कर दी, इसके बाद शादी की तारीख भी फिक्स हो गई. 4 जुलाई 2019 को उन्होंने कोलकाता में एक भव्य रिसेप्शन की मेजबानी की, जिसमें टॉलीवुड एक्टर्स और बंगाल की राजनीतिक बिरादरी के कई लोग शामिल हुए थे.

13

इसके बाद जनवरी 2021 से उनके को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ अफेयर्स की खबरें आने लगीं. फरवरी 2021 के आसपास, नुसरत को उनके पति निखिल जैन द्वारा तलाक के नोटिस भेजे जाने की खबरें थीं. हालांकि, नुसरत ने दावा किया कि उन्हें ऐसा नोटिस कभी नहीं मिला.

14

इसी महीने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट आया, जिसमें नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई. बंगाली न्यूज वेबसाइटों ने बताया कि वह छह महीने की गर्भवती हैं और यह भी कहा जाता है कि निखिल जैन इस बात से अनजान है. एबीपी आनंदा ने कथित तौर पर निखिल के हवाले से कहा कि उनकी शादी टूट गई है और वे अब छह महीने से साथ नहीं रह रहे हैं. इसलिए किसी भी तरह से बच्चा उनका नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि नुसरत और उनके बीच कोई संपर्क नहीं है.

15

इस बीच, फरवरी 2021 में डिक्शनरी और एसओएस कोलकाता की रिलीज के बाद, यश और नुसरत ने राजस्थान में एक साथ नया साल बिताया. यहां तक कि दोनों दक्षिणेश्वर मंदिर भी गए. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.

16

Input- मनोज्ञा लोईवाल, Photo Credit- Nusrat Jahan/Instagram

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • मनोरंजन
  • Nusrat Jahan controversies: 'ड्रग ओवरडोज' से लेकर दुर्गा अवतार तक, अब तक बहुत बार विवादों में रह चुकी हैं नुसरत जहां, जानिए
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.