Photos: स्विट्जरलैंड में है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, यहां की फीस है 1 करोड़ से ज्यादा!
दुनिया में कई स्कूल मुफ्त में शिक्षा देते हैं... तो कई स्कूलों की फीस इतनी ज्यादा होती है कि वहां अपने बच्चे की एक साल की फीस भरने के लिए आपको अपना घर, जमीन जायदाद सब बेचनी पड़ जाए.
दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में है. इस स्कूल का नाम Institut Le Rosey है. यहां से स्पेन, इजिप्ट, बेल्जियम, ईरान और ग्रीस के राजाओं ने पढ़ाई की थी.
इस स्कूल में इतनी ज्यादा फीस लगती है कि आप सपने में भी अपने बच्चे को यहां पढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकते. यहा हर बच्चे की फीस सालाना $130,000 यानि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
इस स्कूल को 1880 में पॉल कर्नल ने स्थापित किया था. यह इकलौता बोर्डिंग स्कूल है जहां दो कैंपस है, इसमें टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और करीब 4 अरब की लागत से बना हुआ एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल है.
इस स्कूल में आम स्कूलों की तरह पढ़ाई नहीं होती. यहां बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल में 420 बच्चों पर कुल 150 टीचरों को अपाइंट किया जाता है. यहां हर क्लास में सिर्फ 10 छात्र ही होते हैं.
सबसे खास बात ये है कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चों के लिए इस स्कूल में तीस सीटें रिजर्व रहती हैं. इसके साथ ही इन बच्चों को अच्छी खासी स्कॉलरशिप भी दी जाती है.