इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
विंग कमांडर भारतीय वायुसेना में एक वरिष्ठ अधिकारी का पद होता है, जो लेवल 12A के अंतर्गत आता है. 7वें वेतन आयोग के अनुसार, इस पद के लिए मासिक वेतन 1,21,200 रुपये से 2,12,400 रुपये प्रति माह होता है जो कि बेसिक वेतन है.
इसके अलावा फ्लाइंग अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, किट मेंटेनेंस अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस मिलाकर यह वेतन 1.5 से 2.5 लाख रुपये हर महीने हो सकता है.
आपको बता दें कि विंग कमांडर सीधे नहीं बना जा सकता है. पहले एयरफोर्स में अफसर बनकर भर्ती होना पड़ता है, फिर अनुभव और प्रमोशन के साथ ये पद मिलता है.
8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2026 या 2027 में लागू होने की संभावना है. इसके तहत, फिटमेंट फैक्टर को 1.92 से 2.86 के बीच निर्धारित किया जा सकता है. इसका मतलब है कि बेसिक पे में 14% से 19% तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
उदाहरण के लिए, अगर वर्तमान बेसिक पे 1,21,200 रुपये है और फिटमेंट फैक्टर 2.86 होता है, तो नया बेसिक पे लगभग 1,38,000 रुपये हो सकता है. इसके साथ ही, अन्य भत्तों में भी वृद्धि हो सकती है, जिससे कुल सैलरी में और इजाफा होगा.
हालांकि वेतन में कितनी बढ़ोतरी होगी वो पूरी तरह से सरकार के हाथ में है और सही आंकड़ा 8 वें वेतन के लागू होने के बाद ही सामने आएगा.