यूपीएससी भर्ती 2025- 111 सहायक लोक अभियोजक और अन्य पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के तहत यूपीएससी 111 पदों को भरेगा. यूपीएससी असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पदों पर भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार 1 मई 2025 तक upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई, 2025 है और हार्ड कॉपी डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2025 है.
विभाग ने सिस्टम एनालिस्ट के लिए 1 पद. विस्फोटक उप नियंत्रक 18 पद. सहायक अभियंता 9 पद. संयुक्त सहायक निदेशक 13 पद. सहायक विधान परामर्शदाता 4 पद तो वहीं सहायक लोक अभियोजक पर 66 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
अभ्यर्थियों विभाग की वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ora/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है. महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.