TBSE Exams 2024: 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, इन तारीखों पर होंगे एग्जाम
त्रिपुरा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 23 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी.
वहीं त्रिपुरा बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 1 मार्च 30 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. दोनों ही क्लास की परीक्षाएं मार्च से शुरू होकर मार्च में ही खत्म हो जाएंगी.
परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए त्रिपुरा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – tbse.tripura.gov.in.
ये भी जान लें कि त्रिपुरा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा. 12 बजे से लेकर परीक्षा 3.15 बजे तक आयोजित होगी.
ये टाइमिंग लैंग्वेज और वोकेशनल विषयों को छोड़कर बाकी सब्जेक्ट्स की है. लैंग्वेज और वोकेशनल की परीक्षाएं दोपहर में 1.15 बजे खत्म हो जाएंगी.