दुनिया का इकलौत देश…100 परसेंट पढ़ी-लिखी है आबादी, नहीं है आर्मी और एयरपोर्ट
एंडोरा, जिसे आधिकारिक रूप से प्रिंसिपैलिटी ऑफ एंडोरा कहा जाता है, दक्षिण-पश्चिम यूरोप में स्थित एक लैंडलॉक्ड माइक्रोस्टेट है. यह पूर्वी पायरेनीस पर्वत पर स्थित है और इसके उत्तर और पूर्व में फ्रांस तथा दक्षिण और पश्चिम में स्पेन की सीमाएं हैं. एंडोरा का कुल क्षेत्रफल 468 वर्ग किलोमीटर (181 वर्ग मील) है, जो इसे यूरोप के सबसे छोटे देशों में से एक बनाता है.
एंडोरा की राजधानी एंडोरा ला वेला है, जो समुद्र तल से लगभग 1,023 मीटर (2,356 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह यूरोप की सबसे ऊंची राजधानी भी मानी जाती है. 2024 के अनुमान के अनुसार, एंडोरा की जनसंख्या लगभग 86,600 है. यहां की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा विदेशी नागरिकों का होता है, मुख्यतः स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल से. एंडोरा की आधिकारिक भाषा कैटलन है, लेकिन यहां स्पेनिश, पुर्तगाली और फ्रेंच भी बोली जाती हैं. अधिकांश निवासी रोमन कैथोलिक हैं और इस धर्म को यहां विशेष मान्यता प्राप्त है. एंडोरा का सांस्कृतिक जीवन कैटलोनियाई परंपराओं से प्रभावित है.
अगर आपको यहां जाना है, तो दूसरे देश में उतरना पड़ेगा. असल में इस देश के पास अपना एयरपोर्ट नहीं है. वो इसलिए क्योंकि ये देश पहाड़ों पर है, तो एयरपोर्ट बनाने की जगह यहां पर नहीं है. सबसे नजदीकी एयरपोर्ट का नाम है जो, ला-सेउ-द-अर्जेल नाम के एक शहर में है. ये शहर स्पेन का हिस्सा है. इस लिहाज से देश के पास एयरपोर्ट नहीं है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश की 100 फीसदी आबादी पढ़ी-लिखी है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एंडोरा की पूरी आबादी पढ़ी लिखी है. हालांकि, ये डाटा 2016 का बताया गया है. बहुत से देशों में 100 फीसदी लिट्रेसी है. एंडोरा से जुड़ी एक और खास बात ये है कि इस देश की अपनी सेना नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एंडोरा देश के पास आर्मी नहीं है ना ही किसी तरह की आर्म्ड फोर्स है. इन्होंने सुरक्षा के लिए स्पेन और फ्रांस से समझौता किया है. रिपोर्ट के अनुसार प्रथम विश्व युद्ध से पहले इस देश के पास 600 लोगों की सेना हुआ करती थी, जो पार्ट टाइम सैनिक थे.
एंडोरा की अर्थव्यवस्था मुख्यतः पर्यटन पर निर्भर करती है. हर साल लगभग 10.2 मिलियन पर्यटक यहां आते हैं. देश में कोई एयरपोर्ट नहीं होने के बावजूद, निकटतम एयरपोर्ट लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके अलावा, एंडोरा ने खुद को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रिटेल ट्रेड सेंटर के रूप में स्थापित किया है, जहां ड्यूटी-फ्री सामान बेचे जाते हैं.
2013 में दी लांसेट द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, एंडोरा में जीवन प्रत्याशा 81 वर्ष थी। यह आंकड़ा बताता है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षाकृत अच्छी हैं. एंडोरा देश में यूरोप का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स भी है, जो समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर बना है. गोल्फ कोर्स तक जाने के लिए गोल्फर्स को केबल कार का प्रयोग करना पड़ता है.