SSC CGL Tier-1 2025 का रिजल्ट जारी, जानिए चयन प्रक्रिया और कट-ऑफ की पूरी जानकारी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 14438 पद भरे जाएंगे SSC CGL 2025 के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था इनमें से 139395 उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं.
टियर 1 परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी उम्मीदवार अब SSC CGL Tier 2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं टियर 2 परीक्षा के आधार पर ही आगे की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
टियर 1 रिजल्ट के बाद 6196 उम्मीदवारों को जूनियर सांख्यिकी अधिकारी JSO पद के लिए 2781 उम्मीदवारों को सांख्यिकी अन्वेषक ग्रुप 2 पद के लिए और 130418 उम्मीदवारों को अन्य पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
अन्य पदों के लिए कट ऑफ की बात करें तो SC वर्ग के लिए 11497 अंक ST वर्ग के लिए 10636 अंक OBC वर्ग के लिए 13036 अंक EWS वर्ग के लिए 12741 अंक और UR वर्ग के लिए 13683 अंक निर्धारित किए गए हैं.
JSO पद के लिए SC वर्ग के लिए 13729 अंक ST वर्ग के लिए 13640 अंक OBC वर्ग के लिए 15346 अंक EWS वर्ग के लिए 15158 अंक और UR वर्ग के लिए 15346 अंक कट ऑफ रहा वहीं सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2 पद के लिए SC के लिए 13716 अंक ST के लिए 13016 अंक OBC के लिए 15051 अंक EWS के लिए 15214 अंक और UR के लिए 15247 अंक तय किए गए.
SSC CGL Result 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc gov in पर जाना होगा इसके बाद होमपेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करना होगा फिर SSC CGL Tier 1 Result 2025 लिंक खोलकर PDF फाइल डाउनलोड करनी होगी और Ctrl F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करना होगा