SSC ने रद्द की ये तीन भर्तियां, दिया प्रशासनिक कारणों का हवाला
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जिन भर्तियों को रद्द किया है. वह नर्सिंग ऑफिसर, फील्ड वर्कर, यूडीसी के पदों पर भर्ती के लिए थीं.
अभ्यर्थी रद्द की गईं परीक्षाओं की जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आधिकारिक साइट पर तीनों भर्ती को रद्द करने से जुड़े नोटिस पोस्ट किए गए हैं.
इन भर्तियों की रद्द करने के पीछे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से वजह प्रशासनिक कारण बताया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाली केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, जयपुर में नर्सिंग अधिकारी के पदों (कोड NR18722) को रद्द कर दिया है.
इसके अलावा हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठन में क्षेत्रीय कार्यकर्ता पद NR13524 को रद्द किया गया है. साथ ही कृषि मंत्रालय के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय के यूडीसी पद को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है.