ICSI CSEET 2024: कल इतने बजे जारी होंगे कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे, नोट कर लें वेबसाइट
आईसीएसआई सीएसईईटी 2024 के नतीजे 4 और 6 मई को हुई परीक्षा के लिए जारी होंगे. कल केवल इन दोनों दिनों पर आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट आएगा.
रिजल्ट के साथ ही हर कैंडिडेट का सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स का डिटेल भी शेयर किया जाएगा. इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के फॉर्मल ई रिजल्ट कम मार्क्स का स्टेटमेंट जारी होगा.
रिजल्ट रिलीज होने के बाद तुरंत ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. यहां से कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कुछ कैंडिडेट्स तकनीकी समस्याओं के कारण 4 मई को हुई परीक्षा नहीं दे पाए थे. इनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा. यहां रिलीज होने के बाद CSEET 2024 नाम का लिंक दिया होगा.
इस पर क्लिक करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें. ऐसा करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.