Election 2024: नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग का दिल्ली में बस मेट्रो पर पड़ेगा असर? जान लीजिए अपने काम की बात
नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के दौरान कई चीजों को लेकर सख्ती कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
अब राजधानी दिल्ली से जुड़े नोएडा और गाजियाबाद में वोटिंग है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि दिल्ली में इसका क्या असर पड़ेगा.
नोएडा-गाजियाबाद में होने वाली वोटिंग का दिल्ली में ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा. यानी दिल्ली वालों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है.
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि वोटिंग के दिन ट्रांसपोर्टेशन कम हो जाता है, हालांकि ऐसा नहीं है. वोटिंग के दिन ज्यादा से ज्यादा बसें चलाई जाती हैं. जिससे लोग वोट डालने आ सकें.
नोएडा और गाजियाबाद में वोटिंग के दिन मेट्रो और डीटीसी की बसें अपने पहले वाले समय और रूट पर चलेंगीं.
दिल्ली में वोटिंग के दिन के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. बताया गया है कि इस दिन सुबह 4 बजे से बस सर्विस शुरू हो जाएगी.