बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने प्रेम कुमार, जानें कहां से और कितनी की है पढ़ाई-लिखाई
विशेष सत्र की शुरुआत में विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने एनडीए की ओर से नामांकन दाखिल किया और उम्मीद के अनुसार उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.
नौ बार चुनाव जीत चुके डॉ. प्रेम कुमार ने चयन के बाद कहा कि एनडीए नेतृत्व और जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसके लिए आभारी हैं और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे. आइए जानते हैं वह कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने कहां से शिक्षा ली है.
उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो वे राजनीति में जितने अनुभवी हैं, शिक्षा के क्षेत्र में भी उतने ही मजबूत हैं. उन्होंने 1999 में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की, जो उनकी गहरी समझ और गंभीर अध्ययन का प्रमाण है.
स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी उन्होंने बिहार के ही संस्थानों से पूरी की, जिसके बाद उनका राजनीतिक सफर धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया.
वर्षों से विधानसभा की कार्यप्रणाली और नियमों को समझते हुए उन्होंने मंत्री से लेकर विपक्ष के नेता तक कई जिम्मेदारियां निभाईं. आठ बार विधायक चुने जाने के बाद इस बार भी जनता ने उन्हें नौवीं बार सदन में भेजकर अपना भरोसा दोहराया है.
अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, जहां उन्हें सदन की कार्यवाही को शांत, निष्पक्ष और अनुशासित ढंग से चलाना होगा.