पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत कितने छात्रों को मिलेगा फायदा, जानें कब शुरू होगी योजना
बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम रिसर्च फैलोशिप को लागू करने का भी ऐलान कर दिया है. बता दें साल 2018-19 के बजट में इस स्कीम की घोषणा की गई थी. इसी साल जनवरी में पीएम मोदी ने इस बारे में जिक्र किया था.
यह स्कीम भारत में डॉक्टरेट रिसर्च करने वाले होनहार छात्रों को प्रोत्साहन देगी. पीएचडी अध्ययन के दौरान रिसर्च में छात्रों को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्त मंत्री ने बताया अगले 5 सालों में कुल 10,000 पीएम रिसर्च फैलोशिप जारी की जाएंगी.
दरअसल पीएम रिसर्च फेलोशिप योजना के तहत चयनित छात्रों को सीधे IITs, IISc और IISERs में एचडी रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा मिलता है. इसके साथ ही उन्हें फैलोशिप भी दी जाती है. जो 70,000 रुपए से लेकर 80,000 रुपए प्रति महीने तक होती है.
इस स्कीम के तहत पहले साल हर महीने 70,000 रुपए फैलोशिप के तौर दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरे साल भी 70,000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. तीसरे साल इसमें 5000 रुपये का इजाफा करते हुए यह रकम 75,000 रुपये प्रति महीने हो जाएगी. तो वहीं चौथे और पांचवें साल में यह 80,000 रुपये प्रति महीने हो जाएगी.
बता दें इसके अलावा हर एक छात्रा को 20,000 रुपये हर साल के हिसाब से 5 साल तक के लिए 10 लाख रुपए तक का रिसर्च अनुदान भी दिया जाएगा. यह योजना देश के सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं के एलिजिबल छात्रों के लिए ओपन कर दी गई है.
बता दें फैलोशिप को देने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन पत्रताओं को पूरा करने वाले छात्रों को ही यह फेलोशिप दी जाएगी. इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट https://primeministerfellowshipscheme.in/ पर जाकर आवेदन दिया जा सकता है.