परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए हुए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, जानें कितना पहुंच गया पंजीकरण का काउंट
परीक्षा पे चर्चा 2026 को लेकर देशभर के छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अब तक 3 करोड़ से ज्यादा छात्र, अभिभावक और शिक्षक इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक पढ़ने वाले छात्र हिस्सा ले सकते हैं. उनके साथ-साथ माता-पिता और शिक्षक भी इसमें भाग लेकर अपने अनुभव और सवाल साझा कर सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक लोग MyGov और Innovate India पोर्टल के माध्यम से आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 तय की गई है. समय रहते आवेदन करना जरूरी है ताकि इस अवसर का लाभ लिया जा सके.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का परीक्षा से जुड़ा तनाव कम करना. उन्हें सकारात्मक सोच देना और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित करना है.
कार्यक्रम के दौरान कुछ चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है.