CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको सीएसआईआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – csirnet.nta.ac.in. यहीं से डिटेल और अपडेट भी पता किए जा सकते हैं.
आवेदन 27 मई तक होंगे और इन आवेदनों में सुधार 29 मई से 31 मई 2024 के बीच किया जा सकता है. परीक्षा तारीखों की बात करें तो एग्जाम 25, 26 और 27 जून 2024 के दिन किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये फीस देनी होगी. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 600 रुपये है. बाकी श्रेणी के उम्मीदवारों को 325 रुपये शुल्क देना होगा.
पेपर पैटर्न की बात करें तो ये परीक्षा तीन घंटे की होगी जो हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आयोजित होगी. पेपर ऑनलान होगा और ऑब्जेक्टिव मोड में होगा.
इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रोग्राम के लिए योग्य कैंडिडेट्स का चयन होगा. ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम है.
फॉर्म भरते समय सभी नियम ठीक प्रकार चेक कर लें और उसके बाद ही आवेदन करें. इस बारे में कोई भी डिटेल या कोई भी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.