Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में इंडिया गठबंधन का क्या होगा, कितनी सीटें मिलेंगी, जानें प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने यह दावा किया है कि 4 जून को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. इस बार मोदी 3.0 सरकार बनते ही बहुत बदलाव आने वाले हैं.
प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. इसकी मांग लंबे समय से की जा रही है.
पीके के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने बताया कि वर्तमान समय में पेट्रोल, डीजल, एटीएफ और नेचुरल गैस जैसे प्रोडक्ट्स जीएसटी के दायरे से बाहर हैं. पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग बहुत लंबे समय से हो रही है. हालांकि, देश के राज्य इन मांगों के खिलाफ हैं, क्योंकि इससे राज्य के राजस्व को बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा.
पीके ने कहा कि अगर पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो राज्य सरकारों को केंद्र पर और भी ज्यादा डिपेंड होना पड़ेगा.
प्रशांत किशोर ने भूराजनीति की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि कहा कि जिओपॉलिटिक्स यानी भूराजनीति में भारत और भी ज्यादा आगे बढ़ेगा. देश दुनिया के साथ कूटनीतिक बातचीत में भारत मुखरता से जवाब देगा, जो कि आजकल राजनयिकों के बीच चर्चा में है.
2014 में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए चुनावी अभियान का प्रबंध करने वाले राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 300 सीटें जीतने का अनुमान लगाया.
प्रशांत किशोर ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटें हासिल की थी. इन 303 सीटों में से 250 सीटें उत्तर और पश्चिम क्षेत्र से आई थीं. वहीं पूर्व और दक्षिण से बीजेपी के पास लोकसभा में लगभग 50 सीट हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण में बीजेपी की हिस्सेदारी बढ़ रही है और इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 15 से 20 सीटें बढ़ने की उम्मीद है.