अमेरिका के 1 लाख पाकिस्तान में हो जाएंगे कितने? जानिए चौंकाने वाला आंकड़ा
लेकिन क्या आप जानते हैं 1 लाख अमेरिकी डॉलर कितने पाकिस्तानी रुपये के बराबर हैं. आइए डिटेल्स जानते हैं.
अगर हम बात करें 1 लाख अमेरिकी डॉलर की, तो फिलहाल 1 डॉलर = 279.87 PKR के बराबर है. जिसके अनुसार 1 लाख डॉलर = 1,00,000 x 279.87 PKR = 2,79,87,000 पाकिस्तानी रुपये हो जाएगा. यानी 1 लाख अमेरिकी डॉलर पाकिस्तान में लगभग 2.79 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के बराबर होंगे.
डॉलर दुनिया की मजबूत और स्थिर मुद्राओं में से एक माना जाता है. वहीं पाकिस्तानी रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले हमेशा उतार-चढ़ाव भरी रहती है. आर्थिक स्थिति, राजनीतिक माहौल और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक गतिविधियां इस विनिमय दर को प्रभावित करती हैं.
अगर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, तो रुपये की कीमत स्थिर रहती है. लेकिन कमजोर आर्थिक संकेतकों के कारण रुपए की कीमत गिर सकती है. उच्च मुद्रास्फीति या ब्याज दर में बदलाव डॉलर और रुपए के बीच अंतर पैदा कर सकता है.
पाकिस्तान जितना डॉलर आयात करता और निर्यात करता है, इसका सीधा असर रुपये की विनिमय दर पर पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी राजनीतिक या आर्थिक संकट की खबर आने पर भी विनिमय दर बदल सकती है.
हालांकि 279.87 का आंकड़ा वर्तमान विनिमय दर को दर्शाता है, पिछले कुछ महीनों में यह दर लगातार बढ़ती रही है. इसका मतलब है कि रुपये कमजोर हो रहा है और डॉलर की कीमत बढ़ रही है. इससे पाकिस्तान में डॉलर रखने वाले लोगों के लिए फायदा होता है.