Jobs 2023: 12वीं पास 25 रुपये में करें इस भर्ती के लिए अप्लाई, 90 हजार रुपये है महीने की सैलरी
स्टेनोग्राफर की इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट ने यूपी प्रलिमिनेरी टेस्ट यानी यूपी पीईटी परीक्षा भी पास की हो. इसका सर्टिफिकेट होने पर ही अप्लाई कर सकते हैं. पात्रता संबंधी अन्य डिटेल वेबसाइट पर देख लें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 277 स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती होगी. आवेदन 17 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 है. इन वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की और फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 6 नवंबर से 15 नवंबर 2023 है.
इन पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क सभी कैटेगरी के लिए है. अन्य कोई भी जानकारी आप यूपीएसएसएससी की वेबसाइट से पा सकते हैं.
यूपीएसएसएससी के स्टेनोग्राफर पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा - upsssc.gov.in. सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी अधिकतम 90 हजार रुपये तक है. सेलेक्शन परीक्षा से होगा.