UPSC ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 22 अगस्त तक मिलेगा मौका
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री है.
एनफोर्समेंट ऑफिसर/एकाउंट ऑफिसर (EO/AO) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, PwBD) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 230 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 156 पद EO/AO और 74 पद APFC के लिए आरक्षित हैं. इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का अवसर युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
इस परीक्षा में उम्मीदवारों को दो चरणों से गुजरना होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ही मुख्य चयन का आधार होगी क्योंकि कुल अंकों में इसका वेटेज 75% है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू का वेटेज 25% रखा गया है. यानी, अंतिम मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा महत्व लिखित परीक्षा के अंकों को ही मिलेगा.
इस भर्ती में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 आवेदन शुल्क देना होगा. अगर कोई उम्मीदवार दोनों पदों (EO/AO और APFC) के लिए फॉर्म भरता है तो उसे 50 शुल्क जमा करना होगा. वहीं, SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है.
सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. वहां अपनी बेसिक जानकारी भरकर अकाउंट बनाएं. इसके बाद शैक्षणिक और व्यक्तिगत डिटेल्स दर्ज करें. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.