UPSC CMS 2024: मेडिकल ऑफिसर के पद पर सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट भर दें फॉर्म, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 30 अप्रैल है लास्ट डेट
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट एमबीबीएस पास हो. एज लिमिट की बात करें तो मैक्सिमम 32 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
चयन दो चरण में होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी यानी पेपर वन और दूसरे चरण यानी पेपर टू में पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाएगा.
आवेदन करने और इस परीक्षा का डिटेल जानने के लिए आपको लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in.
पेपर वन 500 अंक का होगा और पेपर टू 100 अंक का. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. फीमेल, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 के दिन किया जाएगा. रिजल्ट भी इसी महीने जारी होंगे. बाकी तारीखों के लिए अभी इंतजार करना होगा.