बिहार में निकले 46 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, तुरंत कर दें अप्लाई
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से करीब 46308 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. पहले लास्ट डेट 2 अप्रैल थी जिसे आगे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया गया था. रजिस्ट्रेशन 11 मार्च के दिन शुरू हुए थे.
ये पद हेड टीचर और हेड मास्टर के हैं. इन्हें प्राइमरी स्कूलों के लिए निकाला गया है और रिजर्व कैटेगरी के वेलफेयर डिपार्टमेंट में भी इनकी पोस्टिंग होगी.
आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
सेलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. इसकी तारीख अभी जारी नहीं की गई है. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को ही इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी.
अप्लाई करने के लिए शुल्क 750 रुपये है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे. अन्य डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.