Jobs 2025: UP में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, भरे जाएंगे 1253 पद, ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) भी उत्तीर्ण किया हो. इन पात्रताओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चयनित उम्मीदवार उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान कर सकें.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा. इस तरह आयोग ने सभी वर्गों को समान अवसर देने की कोशिश की है.
इस भर्ती में चयन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. इसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका कुल मूल्यांकन 150 अंकों का होगा. इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय मिलेगा.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, गहराई से समझने की क्षमता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच की जाएगी. अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और मेरिट सूची के आधार पर होगा.
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा. सबसे पहले उन्हें यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 से संबंधित लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी.