UPPSC के इन पद के लिए अब 2 नवंबर तक करें अप्लाई, सेलेक्ट हुए तो डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
यूपीपीएससी के अपर निजी सचिव पद के लिए अब 2 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. आवेदन 19 सितंबर से हो रहे हैं.
इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के कुल 328 पद भरे जाएंगे. इनके बारे में डिटेल जानने के लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और टाइपिंग भी आनी चाहिए. पात्रता संबंधी और डिटेल नोटिस से देख सकते हैं. एज लिमिट 21 से 40 साल है.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 185 रुपये फीस देनी होगी. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए फीस 95 रुपये है. पीएच कैंडिडेट्स के लिए फीस 25 रुपये है.
सेलेक्शन परीक्षा से होगा. इसके बाद आगे के चरण देने होंगे. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 47600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक है.