यूपी में जल्द आ रही TGT-PGT की भर्तियां, 30 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में टीजीटी के 24,515 और पीजीटी के 6,216 पद शामिल हैं. लंबे समय से खाली पड़े इन पदों को भरने की प्रक्रिया राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जा रही है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे जिलेवार रिक्त पदों की सूची तैयार करें यह सूची जल्द ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी.
सभी आंकड़े और सूचियों के संकलन के बाद, UP शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्तियां आयोजित की जायेंगी . यह आयोग भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएगा.
विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब में सरकार ने कहा कि आयोग का गठन पूरा हो चुका है अब आयोग ही टीजीटी और पीजीटी पदों को भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करेगा.
आयोग जल्द ही TGT-PGT भर्ती परीक्षा और UPTET परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथियों का पता चलेगा और तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
UPESSC की यह भर्ती शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है. जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी होगी. सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपडेट्स पर नजर रखें और आवेदन प्रक्रिया के लिए तैयार रहें.