Sarkari Naukri: ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, यहां प्रोफेसर, मेडिकल ऑफिसर समेत तमाम पद पर मिलेगी नौकरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 84 पद भरे जाएंगे. ये पद डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट केमिस्ट, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर और प्रोफेसर के हैं.
वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं.
इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इन भर्तियों के लिए 2 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. अन्य डिटेल जानने के लिए ऊपर बतायी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स को 105 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन के लिए फीस 65 रुपये है और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 25 रुपये.
आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
इस विषय में कमीशन ने कहा है कि अगर कैंडिडेट्स अधिक संख्या में हुए तो इनके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जा सकता है. इसके बारे में कुछ समय में वेबसाइट पर अपडेट दिया जाएगा.