UP Roadways Jobs 2024: यूपी रोडवेज में निकली ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
बताते चलें कि संविदा पर आधारित भर्ती के जरिए ड्राइवरों की भर्ती बनारस, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही जिलों में की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार बनारस क्षेत्र के तहत कुल 250 संविदा चालकों की भर्ती होगी.
संविदा चालक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है साथ ही उसके पद दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना जरूरी है.
चयनित महिला और पुरुष चालकों को प्रति किलोमीटर के लगभग 175 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें हर महीने 3000 रुपये का प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा. उत्कृष्ट ड्राइवरों को हर महीने 17 हजार रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.
चालक के परिजनों को मुफ्त यात्रा पास, संविदा चालक को रात्रि भत्ता, यात्री सहायक योजना में 7.5 लाख और दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख का संरक्षण मिलेगा.
संविदा चालकों को EPF की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा चालक को वर्ष में 14 कैज़ुअल लीव भी दी जाएंगी.