दिल्ली में निकली पर्सनल असिस्टेंट समेत 990 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
DSSSB DDC Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 12 जनवरी 2024 को दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायालयों और परिवार न्यायालयों में 990 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.01/2024) जारी की थी. जिसके लिए आज से आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 फरवरी तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 990 पद भरे जाएंगे.जिनमें सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पद शामिल हैं.
योग्यता: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए DSSSB की तरफ से जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही शॉर्टहैंड की गति सौ शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर टाइंपिंग की गति चालिस शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए हालांकि शॉर्टहैंड में 110 शब्द प्रति मिनट से कम नहीं होना चाहिए.
उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क: अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों, SC, ST, दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा.
कहां करें आवेदन: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.