BEL में अप्रेंटिस के पद पर चल रही है भर्ती, ये योग्यता है तो फटाफट कर दें अप्लाई, ऐसे होगा सेलेक्शन
वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से डिप्लोमा अप्रेंटिस के कुल 115 पद भरे जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. डिटेल जानने के लिए बीईएल की वेबसाइट – bel-india.in पर जाएं.
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख अभी आयी नहीं है पर संभवत: एग्जाम फरवरी महीने में आयोजित किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, कम्यूनिकेशन, टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मॉर्डन ऑफिस मैनेजेंट एंड सेक्रेटियल प्रैक्टिस के पद भरे जाएंगे.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास ऊपर बतायी गई ब्रांच में एआईसीटीई या जीओआई से अप्रूव डिप्लोमा होना चाहिए. एज 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन करने के लिए nats.education.gov.in पर खुद को 15 जनवरी के पहले रजिस्टर कराएं. सेलेक्ट होने पर मंथली स्टाइपेंड 12500 रुपये दिया जाएगा.