UP में निकली 5 हजार से ज्यादा नौकरियों के लिए आज ही कर दें अप्लाई, वर्ना हाथ से निकल जाएगा मौका
अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से आप अभी तक फॉर्म न भर पाए हों तो तुरंत अप्लाई कर दें. आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा.
यूपी एनएचएम सीएचओ पद पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upnrhm.gov.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीएचओ के कुल 5582 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने बीएससी नर्सिंग, सीसीएचएन के साथ या पोस्ट बेसिक नर्सिंग सीसीएचएन के साथ पास की हो.
सेलेक्शन मेरिट के बेस पर होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,500 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही 15 हजार रुपये तक पीबीआई मिलेगा.
इन भर्तियों की खास बात ये है कि आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. बिना किसी फीस के अप्लाई किया जा सकता है.