Union Bank Recruitment 2025: 7वीं से ग्रेजुएट तक वालों के लिए सुनहरा मौका, 2 जुलाई से पहले करें आवेदन
यूनियन बैंक ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर, माली और फैकल्टी जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.
इस भर्ती में खास बात यह है कि इसमें न्यूनतम योग्यता सातवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) तक के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. यानी यदि आपने सिर्फ 7वीं या 10वीं तक पढ़ाई की है, तब भी आपके पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का मौका है.
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 22 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
पदों के अनुसार योग्यता भी तय की गई है. फैकल्टी पद के लिए ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है. ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर और बेसिक अकाउंटिंग का ज्ञान भी आवश्यक है. अटेंडर पद के लिए उम्मीदवार को केवल 10वीं पास होना चाहिए. वहीं, माली पद के लिए सिर्फ 7वीं पास होना ही काफी है.
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को हर महीने अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी. फैकल्टी पद पर नियुक्त उम्मीदवारों को 30,000, ऑफिस असिस्टेंट को 20,000, अटेंडर को 14,000 और माली को 12,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है. उम्मीदवार यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को सही ढंग से भरकर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजना होगा.