UKPSC VO Recruitment 2023: वेटरनरी ऑफिसर के पद पर निकली है वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने पद
UKPSC VO Jobs 2023: नौकरी ढूंढ रहे अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य में पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 के कुल 91 पद पर भर्ती की जाएगी.
उम्र सीमा: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 172 रुपये है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 82 रुपये रखा गया है. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें 22.30 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें अप्लाई: इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों को आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाना होगा. फिर उम्मीदवार होमपेज पर पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -2) परीक्षा- 2023 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार रजिस्टर करें और डिटेल्स दर्ज करें. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
लास्ट डेट: इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 02 नवंबर 2023 तय की गई है.