उत्तराखंड में होगी लेक्चरर के बंपर पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले करना होगा आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2024 के तहत लेक्चरर पदों पर भर्ती की जाएगी.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लेक्चरर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 तय की गई है.
ये भर्ती अभियान राज्य में कुल 613 लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस 17 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो चुकी है.
बताते चलें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी किया गया था. ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 अक्टूबर, 2024 से 7 नवंबर, 2024 तक भरे जा सकते हैं. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम डेट भी 7 नवंबर, 2024 है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन 19 नवंबर, 2024 से 28 नवंबर, 2024 तक किया जा सकता है.
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जाना होगा. होमपेज पर जब उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती का अप्लाई लिंक सक्रिय हो जाएगा. तो उम्मीदवार उस पर क्लिक करें.
उम्मीदवार इसके बाद निर्धारित जानकारी भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद, एक बार फॉर्म की जांच करें और फिर उसे सबमिट करें. अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास सेव रखें.