UCIL में निकली 120 से ज्यादा पद पर भर्तियां, ये है आवेदन करने की लास्ट डेट
UCIL Jobs 2023: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ucil.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त है.
रिक्ति विवरण: यह भर्ती अभियान ग्रुप ए और ग्रुप बी के 122 पद रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और अन्य पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के आवेदकों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
वेबसाइट से डाउनलोड करें आवेदन पत्र: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ucil.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
कहां भेजें आवेदन पत्र: उम्मीदवार आवेदन पत्र को महाप्रबंधक यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पी.ओ. जादुगुड़ा माइंस, जिला- सिंहभूम पूर्व, झारखंड-832102 के पते पर भेज दें.