Government Jobs 2022: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इस राज्य में निकली 175 पद पर वैकेंसी
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने ओवरसियर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार 20 सितम्बर से आवेदन कर सकेंगे जबकि यह प्रक्रिया 13 अक्टूबर के समाप्त हो जाएगी.
टीएसपीएससी द्वारा टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के 175 पद पर भर्ती की जाएगी.
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई / बीटेक / बी आर्क की डिग्री प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 44 साल के मध्य होनी चाहिए.
चयनित उम्मीदवारों को 32,810 रुपये से लेकर 96,890 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
तेलंगाना टाउन प्लानिंग ओवरसियर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.