SVNIT Jobs 2022: SVNIT ने निकाली जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
SVNIT Recruitment 2022: सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT) सूरत ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में 15 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट https://www.svnit.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
रिक्ति विवरण: इस अभियान के जरिए जूनियर असिस्टेंट के 15 पद पर भर्ती की जाएगी.
पात्रताएं: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण, 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड एवं कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमान: इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 5,200 रुपये से लेकर 20, 200 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे करें अप्लाई: उम्मीदवार इस भर्ती के लिए भरे हुए फॉर्म को 12 दिसंबर, 2022 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित उप रजिस्ट्रार (स्थापना), सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इच्छा नाथ, डुमस रोड, सूरत के पते पर जरूर भेज दें.