सुप्रीम कोर्ट में इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर किया जाएगा.
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की शॉर्टहैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 5 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है.
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 30 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये तय किया गया है.
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-11 के तहत 67,700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की नौकरी होने के कारण कर्मचारियों को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर भर्ती सेक्शन में जाकर Link to submit online application forms for the post of Court Master (Shorthand) पर क्लिक करना होगा.