SCI Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं पास करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. सुप्रीम कोर्ट के जेए पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2024 है.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sci.gov.in.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट के पास कुकिंग या कलनरी आर्ट्स में कम से कम 1 साल का डिप्लोमा हो.
साथ ही उसे इस फील्ड में कम से कम 3 साल काम करने का एक्सपीरियंस भी हो. एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है. अन्य डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा से लेकर प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू तक कई राउंड पास करने होंगे. एक चरण पास करने के बाद ही दूसरे चरण में जाएंगे और सभी चरण पास करने के बाद सेलेक्शन पक्का होगा.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 21 हजार से 60 हजार रुपये महीने तक है.