SSC MTS Recruitment 2024: एसएससी एमटीएस हवलदार पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाए मौका
आज रात 11 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए आपको स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. एज लिमिट पद के मुताबिक 18 से 25 साल और 18 से 27 साल है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एमटीएस के कुल 4887 और हवलदार के कुल 3439 पद भरे जाएंगे. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट (हवलदार पद के लिए), डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है.
परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है पर संभवत: एग्जाम अक्टूबर या नवंबर 2024 के महीने में आयोजित किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100 फीस देनी होगी. एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.