SSC जीडी कॉन्सटेबल के 26 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगा लिंक
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले जीडी कॉन्सटेबल के 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी समय से हो रहा है.
अब एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. आज यानी 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है.
वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 26146 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को ssc.nic.in पर जाना होगा. यहीं से इन वैकेंसी का डिटेल भी पता किया जा सकता है और अप्लाई भी किया जा सकता है.
ये भी जान लें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है लेकिन फीस जमा करने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2024 है. वहीं फॉर्म एडिट करने की तारीख 4 से 6 जनवरी 2024 है.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जहां तक शुल्क की बात है तो कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा.